Research Iconसिर्फ 24 घंटे में करीब 1 हजार रुपए की तेजी, हम बात कर रहे हैं सोने की जो आजकल सुर्खियों में है। पिछले एक महीने में 6 फीसदी और इस साल यानि जनवरी से अब तक यानि पिछले आठ महीने में करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। कमाबेश सभी एसेट क्लास में रिटर्न के मामले में सोना सबसे आगे है। इसी परफॉर्मेंस की वजह से पोर्टफोलियो में इसकी दावेदारी बढ़ गई है। इतिहास गवाह है सोने ने कभी निवेशकों का साथ नहीं छोड़ा तो क्यों न इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोने से करें दोस्ती और अपने पोर्टफोलियो को दें गोल्डन टच।
Research Iconलेकिन अब आगे बढ़ें इससे पहले आपको एक खास ट्रेंड दिखाना चाहेंगे। सोने में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद जून तिमाही में बार और सिक्कों की बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट आई है और अगर जनवरी से जून तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल के पहले 6 महीने में पूरी दुनिया में महज 477 टन बार और सोने के सिक्कों की बिक्री हुई जो 10 साल में सबसे कम है तो फिर डिमांड बढ़ी कहां है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक जून तिमाही में गोल्ड ETFs की होल्डिंग 67 टन बढ़ी है और ये 2548 टन के स्तर पर चली गई है जो पिछले 6 साल का ऊपरी स्तर है। सिर्फ जून महीने में ETFs के असेट अंडर मैनेजमेंट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो 2012 के बाद सबसे बढ़ी बढ़त है।सोने में निवेश के विकल्पों की बात करें तो हम इसमें वायदा, ETFs, गोल्ड बॉन्ड और ज्वेलरी के जरिए निवेश कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड FY20 का तीसरा चरण 5-9 अगस्त तक खुलेगा और 14 अगस्त तक जारी होगा। इसमें ऑनलाइन पेमेंट पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिल रही है। इसकी मियाद 8 साल है इसमें 5 साल बाद निकलने की सुविधा भी है। 1 ग्राम से 4 किलो तक सोने में निवेश की सुविधा है और निवेश की रकम पर 2.50 Research Iconफीसदी ब्याज भी मिलेगा।
Contact Me On Whatsapp-9479884143
For Quick Trial – 8871888787 ✔
or mail us here: support@researchicon.com
or visit http://www.researchicon.com/free-trial
For Quick Trial – 8871888787 ✔
or mail us here: support@researchicon.com
or visit http://www.researchicon.com/free-trial
ConversionConversion EmoticonEmoticon