आज से RBI की बैठक, फिर हो सकती है ब्याज दरों में कटौती
अर्थव्यवस्था में चल रही सुस्ती को गति देने के लिए रिजर्व बैंक इस हफ्ते रेपो रेट में लगातार चौथी बार 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इस समय रेपो रेट 5.75 फीसदी है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में छह सदस्यीय एमपीसी बुधवार को रेपो रेट पर फैसला करेगी।
उद्योग जगत को उम्मीद है कि, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली एमपीसी, सिस्टम में नकदी की स्थिति में सुधार और ब्याज दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कदम उठा सकती है।
दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक में गवर्नर का पदभार संभालने के बाद पहली बार फरवरी में रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती की थी। इसके बाद चार अप्रैल 2019 को और फिर छह जून को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25-0.25 फीसदी कटौती की गई।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं एमडी राजकिरन राय जी. ने भरोसा जताया कि एमपीसी एक बार फिर 25 आधार अंकों की राहत देगी। उन्होंने कहा कि यह समय आर्थिक विकास को गति देने का है और मैं रेपो रेट में कटौती को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं।उद्योग निकाय एसोचैम ने कहा कि अर्थव्यवस्था को अभी सस्ते कर्ज की जरूरत है, ताकि निवेश को बढ़ावा देकर विकास दर तेज की जा सके। इससे एनबीएफसी संकट से उबरने में भी मदद मिलेगी।
Contact Me On Whatsapp-9479884143
For Quick Trial – 8871888787 ✔
or mail us here: support@researchicon.com
or visit http://www.researchicon.com/free-trial
ConversionConversion EmoticonEmoticon