PETROL-DIESEL की कीमतों से लोगों को लगा जोरदार झटका, इतनी बढ़ी PETROL-DIESEL की कीमतें


नई दिल्ली. पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) की कीमतों में लगातार चल रहा स्थिरत का सिलसिला आज यानी रविवार को थम गया. आज 23 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसै प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.जबकि डीजल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
पेट्रोल की नई कीमतें-
IOCL
अब बात अगर डीजल के दामों की जाए तो आज डीजल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी के बाद आज लोगों को दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 63.84 रुपए , कोलकता में एक लीटर डीजल के लिए 65.76 रुपए ,मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए 66.93 रुपए और चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 67.52 रुपए चुकाने पड़ेगें.
रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें-
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.जिसके बाद इन्हें लागू किया जाता है.
कच्चे तेल की कीमतों में दिखी तेजी-
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल जुलाई वायदा 44 रुपये की मजबूती के साथ 4,021 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड में 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर और डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड में 57.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार दर्ज किया गया.

For More Quick http://www.researchicon.com 
& Market Tips Contact On Whatsapp @9479635472
Previous
Next Post »