Research Icon : Commodity Market Update

कच्चे तेल में उछाल, सोने की चाल धीमी !


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। नॉयमेक्स क्रूड 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 56.22 डॉलर के आस-पास नजर आ रहा है |

वहीं ब्रेंड क्रूड में भी तेजी दिख रही है और ये 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 63 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में सुस्ती नजर आ रही है और कोमेक्स पर सोना 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 1418.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं चांदी में भी कमजोरी दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है।

एसीएक्स चांदी: बेचें-41400 रुपये, लक्ष्य-40920 रुपये, स्टॉपलॉस-41640 रुपये !

एसीएक्स एल्युमिनियम (जुलाई): खरीदें-140.1 रुपये, लक्ष्य-144.0 रुपये, स्टॉपलॉस-138.1 रुपये !


For Quick Trial – 8871888787 ✔ or mail us here: support http://www.researchicon.com/

Previous
Next Post »