सोने ने छुआ रिकॉर्ड स्तर-कच्चे तेल में रिकवरी, कमोडिटी में कहां होगी कमाई !
इस बीच कच्चे तेल में कल की भारी गिरावट के बाद आज फिर से रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 2 फीसदी तक उछल गया है। कल ये 1 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। दरअसल अमेरिकी नेवी ने Strait of Hormuz में ईरान के एक ड्रोन को मार गिराया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ गया है। हालांकि कल IEA ने कच्चे तेल डिमांड ग्रोथ का अनुमान घटाकर 11 लाख बैरल कर दिया है और कहा है कि अगर ग्लोबल इकोनॉमी और खराब होती है तो अनुमान में और कटौती हो सकती है।
उधर बेस मेटल में तेजी का रुख है और खास करके निकेल 13 महीने की ऊंचाई पर है। इस साल इसमें 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि कॉपर करीब 3 महीने की ऊंचाई पर है।
धनिया में आज गिरावट आई है, जबकि मक्के का दाम उछल गया है। बात करें मॉनसून की तो देश के 55 फीसदी इलाकों में अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। सौराष्ट्र में सूखे जैसे हालात हैं। आज जारी होने वाले खरीफ बुआई के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी।
For Quick Trial – 8871888787 ✔ or mail us here: support : http://www.researchicon.com/
For Quick Trial – 8871888787 ✔ or mail us here: support : http://www.researchicon.com/
ConversionConversion EmoticonEmoticon